जयपुर भी जा सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, एयरपोर्ट पर अमेरिकी विमान तैनात

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की भारत यात्रा पर सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत पहुंचने में 24 घंटे से भी कम समय शेष रह गया है, ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के लिए तैयारियां अहमदाबाद, नई दिल्ली और आगरा में तो चल ही रही हैं, गुलाबी नगरी जयपुर में भी सरगर्मी बढ़ गई है.


अमेरिकी राष्ट्रपति के अहमदाबाद से आगरा और फिर नई दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है, लेकिन वह गुलाबी नगरी जयपुर भी जा सकते हैं. इसके लिए जयपुर एयरपोर्ट भी तैयार है. ट्रंप के जयपुर पहुंचने का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे के दौरान दो दिन में यदि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति जयपुर जा सकते हैं. इसके लिए रविवार को विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर पहुंच गए.


कार्गो विमान सी-17 के साथ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली है. अगले दो दिन तक अमेरिकी सुरक्षाकर्मी जयपुर एयरपोर्ट पर ही तैनात रहेंगे. वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी है. इस संबंध में जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा ने बताया कि जरूरत पड़ी तो ट्रंप एयरपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं. हम तैयार हैं.



उन्होंने बताया कि एयरफोर्स वन विमान जयपुर में उपलब्ध नहीं है. इस वजह से यदि अमेरिकी राष्ट्रपति यहां आते हैं, तो वे बोइंग 747 200 बी का उपयोग कर सकते हैं.