लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था का दुरुपयोग कर गलत खबरें फैलाने वालों की भी कमी नहीं है। उत्तर प्रदेश के रोजा क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद का ऐसा मामला सामने आया है कि सभी हैरान रह गए। रोजा क्षेत्र के एक गांव में झगड़ालू पति से तंग आकर पत्नी ने यूपी 112 पुलिस को फोन कर कह दिया कि उसका पति कोरोना संक्रमित है।
पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस के साथ पहुंचे स्वास्थ्य कर्मियों ने जांच की तो युवक में कोरोना के लक्षण नहीं मिले। इस पर पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा भेद खुल गया।
पड़ोसियों ने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। शनिवार रात भी दोनों में जमकर नोकझोंक हुई। पत्नी को गुस्सा आया तो उसने पति को खरीखोटी सुनाते हुए यूपी 112 नंबर डायल कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला ने पुलिस को बताया कि पति दो दिन पहले दिल्ली से लौटे हैं। वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
उसे डर है कि परिवार के अन्य लोगों में भी यह फैल जाएगा। फिर क्या था, पुलिस ने तुरंत कॉल कर एंबुलेंस बुला ली। स्वास्थ्य टीम ने पति की जांच की तो वह सामान्य मिला। कोरोना के लक्षण न मिलने पर पुलिस ने पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की तो महिला ने हकीकत बयां कर दीं।
महिला बोली कि पति रोज उससे झगड़ता है, इसलिए सोचा कुछ दिन आइसोलेशन वार्ड में रहेगा तो दिमाग ठीक हो जाएगा। महिला की इस हरकत पर पुलिस माथा पीटकर लौट गई।