पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की ओर से नौशेरा के कलाल सेक्टर के पोखरा पोस्ट पर छोटे-बडे़ हथियारों से गोलाबारी की गई जो शाम सात बजे तक जारी रही। वहीं शाम सात बजे पुखरणी में पाकिस्तान की ओर से छोटे-बडे़ हथियारों से गोलाबारी की गई।
सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने गोलाबारी का माकूल जवाब दिया। गोलाबारी से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
कुपवाड़ा में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे जंगल क्षेत्र में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। इलाके में आतंकियों की घुसपैठ की सूचना के बाद अतिरिक्त बलों को घटनास्थल की ओर बुलाया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि एलओसी के करीब जुरहामा रिशिवारा जंगल क्षेत्र इलाके से पांच से छह आतंकियों का एक दल घुसपैठ करने की कोशिश में है।
इसके आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने इलाके में मोर्चा संभाला। इस दौरान उनके द्वारा कुछ देर तक वार्निंग शॉट भी दागे गए, लेकिन जवाबी फायरिंग नहीं हुई।
इसके बावजूद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश जारी रखी गई। आशंका है कि आतंकी इसी जंगल में छुपे हो सकते हैं। गौरतलब है कि एसएसपी कुपवाड़ा एएस दिनकर ने कहा कि कुछ इनपुट थे। उसके आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई है। लगातार आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को सुरक्षाबलों को जानकारी मिली कि एलओसी के करीब जुरहामा रिशिवारा जंगल क्षेत्र इलाके से पांच से छह आतंकियों का एक दल घुसपैठ करने की कोशिश में है।
इसके आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने इलाके में मोर्चा संभाला। इस दौरान उनके द्वारा कुछ देर तक वार्निंग शॉट भी दागे गए, लेकिन जवाबी फायरिंग नहीं हुई।
इसके बावजूद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों की तलाश जारी रखी गई। आशंका है कि आतंकी इसी जंगल में छुपे हो सकते हैं। गौरतलब है कि एसएसपी कुपवाड़ा एएस दिनकर ने कहा कि कुछ इनपुट थे। उसके आधार पर इलाके की घेराबंदी की गई है। लगातार आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है।