जम्मू-कश्मीर में टोल टैक्स बढ़ा, एनएचएआई ने जारी की सूची

नए वित्त वर्ष में जम्मू संभाग के ठंडी खुई सरोर, बन टोल प्लाजा नगरोटा और लखनपुर से यात्रा करने वालों को जेब और ढीली करनी पड़ेगी। तीनों टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी गई है। लॉकडाउन के चलते फिलहाल टोल प्लाजा बंद है। कोरोना वायरस को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर निजी वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो रही है। लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा कर नई दरों के आधार पर ही वसूली की जाएगी।


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक हेमराज के अनुसार टोल प्लाजा पर निजी वाहनों पर औसतन पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अधिकारी के अनुसार होलसेल प्राइस इंडेक्स में बढ़ोतरी के हिसाब से टोल बढ़ाया जाता है। ठंडी खुई टोल प्लाजा पर निजी वाहनों से इस समय 65 रुपये लिए जा रहे हैं।