श्रीनगरः इस टनल से गुजरने पर 20 सेकेंड में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, चीन भी कर चुका है ऐसा प्रयोग

कोरोना वायरस से जंग के बीच श्रीनगर नगर निगम ने सैनिटाइजिंग टनल का प्रोटोटाइप किया है। मंगलवार को इस टनल का चार घंटे तक सफल परीक्षण किया गया। अब इसे चेस्ट अस्पताल, एसएमएचएस अस्पताल और स्किम्स के प्रवेश व निकास द्वार पर लगाया जाएगा।


मेयर जुनैद मट्टू ने ट्वीट कर सफल परीक्षण की जानकारी दी। बताया कि टनल में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बायोडिग्रेडेबल है। इंसान के लिए सुरक्षित और झुंझलाहट पैदा करने वाला नहीं है।

उन्होंंने बताया कि अब पहले दो टनल को चेस्ट और एसएमएचएस अस्पताल में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस टनल से 20 सेकेंड तक गुजरने के दौरान सभी प्रकार के वायरस लगभग खत्म हो जाते हैं। ज्ञात हो कि इस प्रकार का प्रयोग चीन ने किया था। 



डीजीपी दिलबाग सिंह ने थपथपाई पुलिस महकमे की पीठ



लॉकडाउन में पुलिस की ओर से कानून व्यवस्था का मोर्चा संभालने वाली पुलिस सामाजिक योगदान भी दे रही है। लोगों को जरूरी सुविधाएं पहुंचाने के कार्य पर डीजीपी दिलबाग सिंह ने पुलिस महकमे की पीठ थपथपाई है। कहा कि पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है। लोगों को राशन और स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में जुटे पुलिस कर्मियों का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह अपना योगदान जारी रखें।

2001 बैच ने दिए दो लाख
पुलिस महकमे के 2001 बैच के जेकेपीएफ कैडर के अफसरों ने उपराज्यपाल राहत कोष में दो लाख रुपये का योगदान दिया है। इसका एक चेक सौंपा गया है। इसके पहले एसपी स्तर के अफसर अबरार चौधरी 51 हजार रुपये का चेक सौंप चुके हैं।

पुलिस की ओर से कई जिलों में जरूरतमंद लोगों को खाना पकाकर बांटा जा रहा है। पुलिस की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें वह लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं।